17 Jan 2014

Child Development & Pedagogy : Practice Set – 3

Practice Sets >> TET Practice Sets >> Child Development & Pedagogy Practice Sets >> Pedagogy (शिक्षा मनोविज्ञान) Practice Set-3
Practice Set - Pedagogy @ www.teachmatters.in
प्रैक्टिस सेट >> शिक्षा मनोविज्ञान प्रैक्टिस सेट >>

शिक्षा मनोविज्ञान प्रैक्टिस सेट-3 (Psychology Practice Set-3)


1. अभिप्रेरणा पर किस कारक का प्रभाव नहीं पड़ता –
1) आवश्यकता
2) वातारण
3) भौतिक संरचना
4) जन्म-जात

2. गिलफोर्ड ने ‘अभिसारी चिंतन’ पद का प्रयोग किसके समान अर्थ में किया है –
1) बुद्धि
2) सृजनात्मक
3) बुद्धि एवं सृजनात्मक
4) इनमे से कोई नहीं

3. विकास की दिशा होती है –
1) सर से पैर की ओर
2) पैर से सर की ओर
3) पूर्व से पश्चिम की ओर
4) पश्चिम से पूर्व की ओर

4. ‘पर्सोना’ शब्द का अर्थ है –
1) खिलौना
2) घड़ा
3) मुखौटा
4) व्यक्ति

5. व्यक्तित्व का स्याही धब्बा परीक्षण देन है –
1) फ्रायड
2) हरमन रोर्शाक
3) वुडवर्थ
4) मन

6. हमारे मस्तिष्क का चेतन भाग होता है –
1) 1/10
2) 2/10
3) 3/10
4) 4/10

7. जन्मजात प्रेरक नहीं है –
1) भूख
2) आदत
3) प्यास
4) नींद

8. मानसिक मंदता का प्रमुख कारण है –
1) वातारण
2) वंशानुक्रम
3) दोनों
4) कोई नहीं

9. T.A.T. परीक्षण में कार्ड की संख्या होती है –
1) 10
2) 20
3) 30
4) 40

10. विकास शुरू होता है –
1) शैशवास्था से
2) पूर्व-बाल्यावस्था से
3) उत्तर-बाल्यावस्था से
4) प्रसवपूर्व अवस्था से

उत्तर : 1) 2, 2) 2, 3) 1, 4) 3, 5) 2, 6) 1, 7) 2, 8) 3, 9) 3, 10) 4.

More Practice Sets on Child Development & Pedagogy

  3 comments:

  1. what is the correct answer of Qn 1?????????
    is set me qn 1 ka ans vatavaran dia h....
    but prc. set 6 me same question ka ans bhotik sarachna h..////

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thanks for pointing the error. There was wrong answer in set -6 that has been corrected.

      Delete
  2. Is set m 2 question ka answer galat h..abhisari chintan m budhi include hoti h...
    Intelligence includes convergent thinking..

    ReplyDelete

English Literature Practice Test Questions with Answers (MCQs)

English Literature Multiple Choice Questions with Answers >> English Literature Practice Test Questions and Answers >> Englis...